




#हरदोई: बेनीगंज में रमजान के जुमे की नमाज आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गली मोहल्लों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। नगर की मस्जिदों में नमाज का आयोजन सुचारु रूप से हुआ। उच्च अधिकारियों के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मस्जिदों के आसपास व नगर की गलियों में बीते दिन से ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की।
जानकारों के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी गई, ताकि कोई अफवाह न फैल सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने नगर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
