5दिसंबर को निःशुल्क बटुक यज्ञोपवित संस्कार




6 दिसंबर को अयोध्या चलो पद यात्रा का शुभारंभ:-भोले बाबा।
ब्यूरो बांदा
बांदा- आज दिनांक को श्री राम संकीर्तन मंडल बांदा के आयोजको में नंदकिशोर तिवारी उर्फ भोले बाबा ने बताया कि प्रभु कृपा से 16 वर्षीय श्री राम नाम संकीर्तन के वार्षिक आयोजन में 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन, जिसके कथा व्यास के रूप में आचार्य यज्ञेश जी मिश्र(प्रख्यात वक्त),(मानस,रामायण,एवं अष्टादश पुराण)के द्वारा कथा का रसपान। साथ ही प्रतिदिन प्रथम पूज्य आराध्य भगवान श्री गणेश जी के मूल मंत्र का,आचार्य राजा बाबू श्रेष्ठ ब्राह्मण के द्वारा अनवरत यथाशक्ति जप,आचार्य शिव बली,आचार्य राजू शुक्ला,आचार्य चंद्रिका प्रसाद एवं शेष/श्रेष्ठ 8 ब्राह्मण के द्वारा पूर्वाह्न में श्रीमद् भागवत का मूल पाठ का आयोजन हो रहा है।
आचार्य गोविंद अवस्थी के नेतृत्व में आचार्य नमन तिवारी एवं 4 अन्य श्रेष्ठ ब्राह्मण के द्वारा मंडप पूजा का कार्य भी अनवरत रूप से चलाया जा रहा है। आचार्य हरिओम शुक्ल के द्वारा एवं आठ अन्य श्रेष्ठ ब्राह्मणों के साथ नवाग्रह देवों के पृथक पृथक मंत्र का यथाशक्ति जप एवं पूजन भी करवाया जा रहा है।
अध्यनरत श्रेष्ठ 5 ब्राह्मण के द्वारा भगवान महादेव के पार्थिव लिंग का निर्माण एवं पूजन का कार्य भी अनवरत संपादित किया जा रहा है। 11 वेदपाठी छात्र ब्राह्मणों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का प्रतिदिन 108 पाठ का भी आयोजन भी सुनिश्चित कर अनवरत जारी है।
आचार्य आयुष बाजपाई के पर्यवेक्षण में 10 श्रेष्ठ आचार्य ब्राह्मण के द्वारा द्वादश अक्षर मंत्र का जप यथाशक्ति के रूप में अनुष्ठान का भी प्रारूप जारी है। साथ ही एकल ब्राह्मण आचार्य के द्वारा आचार्य तुलसीदास रचित रामचरितमानस के द्वारा अखंड पाठ करवाया जा रहा है।
प्रतिदिन कन्या भोज एवं अन्नक्षेत्र का भी प्रतिदिन विस्तार करते हुए याशक्ति जनसेवा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
आगामी 5 दिसंबर को कथा समापन के साथ ही नि:शुल्क बटुक ब्राह्मणों के अभ्यर्थियों का यज्ञों पवित्र संस्कार का भी आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
विशेष रूप से आगामी 6 दिसंबर 2024 को कार्यक्रम के आयोजक नंदकिशोर तिवारी उर्फ भोले महाराज के द्वारा अयोध्या चलो पदयात्रा का भी आवाहन किया गया है जनपद बांदा ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड के निवासियों से अपील की जा रही है की अयोध्या रामलाल के दर्शनों का पूर्ण लाभ,पृथक वर्ग को वास्तविक अयोध्या से पृथक कर देने वाली तिथि को उत्सव के रूप में लेने हेतु समस्त जनता जनार्दन,श्रद्धा रूप में अयोध्या चलो पद यात्रा में सहभागिता कर राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा तय करने के लिए,सम्मिलित होने की अनिवार्यता पर बल दिया गया है। श्रद्धा रूप में इच्छा रखने वाले जन सामान्य जनपद बांदा के हार्पर क्लब में हो रहे आयोजन में आकर विशेष विवरण की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक एवं समस्त कार्यकर्ताओं से ले सकते हैं।
