दो दिवसीय क्षेत्रिय बाल प्रतियोगिता में नांदी संकुल ने मारी बाजी चित्रकूट
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट
पहाड़ी (चित्रकूट)- सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ ही दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। समापन के मुख्य अतिथि नाथूराम चन्देल संकट मोचन इण्टर कॉलेज बछरन के प्रधानाचार्य गोवर्धन सिंह रहे। विजेता छात्र-छात्राऐ को पुरस्कार, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों से आये हुए बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाये दिखाई और उत्साह के साथ खेलो में भाग लिया। ग्रामीण इलाकों में बहुत सी प्रतिभाये छिपी है। बस उनको ऐसे ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारा जा सकता है। इन्ही में से कोई बच्चा ओलम्पिक तक पहुँच सकता है और ब्लॉक गाँव जिले प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है। कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने सभी का अभार व्यक्त कर रैली के सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दी। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामनारायण साहू ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 400मी., 600मी., लम्बी कूद, ऊँचीकूद, गोलाफेंक, डिस्कस थ्रो, खो-खो, बैडमिंटन, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हुये। लोकगीत/लोकनृत्य में जहाँ उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर (कलवारा) विजेता, उपविजेता नांदी रहा। एकांकी एवं अंत्याक्षरी नांदी विजेता, लक्ष्मीपुर कलवारा उपविजेता रहा। योगा बालिका वर्ग मे जहां कलवारा विजेता रहा। वही बालक मे वर्ग नांदी विजेता रहा। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सूरज प्राथमिक विद्यालय व्योहरा कलवारा व बालिका वर्ग में सबीना प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम पुरवा एवं उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में नान भईया ओरा व बालिका वर्ग में खुशी इटौरा चैम्पियन रहे। आल ओवर प्रतियोगिताओं में संकुल नांदी 136 अंक लेकर प्रथम एवं पहाड़ी संकुल 71 अंक लेकर द्वितीय स्थान व ओरा संकुल 57 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीकेशन ने किया। इस मौके पर नोडल संकुल शिक्षक, संकुल शिक्षक, शिक्षक/शिक्षिकाऐ एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक व टीम प्रभारी मौजूद रहे।