नार्कोटिक्स, एसटीएफ एवं थाना कबरई की संयुक्त पुलिस टीम ने कंटेनर के अन्दर बेल्डिंग करके बाक्स बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को मय कंटेनर सहित गिरफ्तार किया है ।
इनक कब्जे से 251 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 62 लाख 75 हजार ₹) बरामद हुआ है।
ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा। उ0प्र0 पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बरामदगी एवं ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में जनपद महोबा में आज दिनांक- 09.10.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा वन्दना सिंह के निकट पर्यवेक्षण में NCB तथा एसटीएफ लखनऊ एवं थाना कबरई की संयुक्त पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बांदा तिराहा थाना कबरई के अंतर्गत विशाखापट्टनम (आन्ध्र प्रदेश) से आ रहे कंटेनर वाहन संख्या CH01TC8976 को पकड़ा गया, जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो पाया कि कंटेनर के अंदर एक अलग से वेल्डिंग करके बॉक्स बनाया गया है बॉक्स को गैस कटर से कटवाकर देखा गया तो उसके अंदर लगभग 02 कुंतल 51 किलो नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत 62 लाख 75 हजार ₹) बरामद हुआ है। कंटेनर से गांजा को सप्लाई करने के लिए ला रहे 02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1.राहुल पाल पुत्र राजा रामपाल निवासी गोहानी थाना आशापुर देवसर जनपद प्रतापगढ़ जो की गाड़ी चला रहा था तथा साथ में एक अन्य अभियुक्त 2.प्रिंस कुमार पुत्र रामनाथ पटेल निवासी मौली जागरण विकास नगर चंडीगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि हम लोग गांजे को विशाखापट्टनम से लाते हैं तथा चंडीगढ़ में सप्लाई करते हैं यह सब सप्लाई रामबरन पटेल उर्फ नेता पुत्र दुखीराम निवासी भाटी खुर्द थाना आशपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ जो कि वर्तमान समय में चंडीगढ़ में रहता है, गांजे की सप्लाई का व्यापार करता है यह कंटेनर भी उक्त रामबरन पटेल उर्फ नेता का ही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कबरई में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।