जमीन कारोबारी का बेटा बेच रहा था विदेशी गांजा, किया अरेस्ट
आगरा के खंदारी चर्च रोड स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट में सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारकर कारोबारी के बेटे को विदेशी गांजा के साथ अरेस्ट किया है। यह छापा नेशनल कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की टीम ने छापा मारा। टीम ने व्यापारी के बेटे आकाश गोयल को विदेशी ड्रग्स, 90 ग्राम मारिजुआना के साथ पकड़ा है। पूछताछ में व्यापारी के बेटे का कनेक्शन दिल्ली ड्रग पैडलर से सामने आया है, दिल्ली में पार्टी में एनसीबी द्वारा पकड़े गए आकाश गोयल की ड्रग पैडलर से मुलाकात हुई थी, उसी पैडलर से वह ड्रग्स लेकर आया था। उसके पास से लाखों की ड्रग्स पकड़ी गई है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एनसीबी की टीम को विदेशी गांजा आगरा में बेचने जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने आगरा की हरीपर्वत पुलिस से संपर्क किया। आरोपी की लोकेशन चेक की गई और फिर इसके बाद शांति निकेतन अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां पार्किंग में खड़ी कार में आरोपी आकाश गोयल मिला। उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड में 30 ग्राम गांजे की पुड़िया मिली। पुलिस उसके फ्लैट में भी पहुंची जहां से टीम ने 30—30 ग्रा की ही दो और पुड़िया बरामद कीं।
हरीपर्वत पुलिस के अनुसार दिलली एनसीआर का सेंटा नामक एजेंट गांजे की सप्लाई युवाओं को करता है। आकाश पहले गुरुग्राम में पार्टी करने जाता था, तब उसके दोस्त ने उसका संपर्क सेंटा से कराया। बाद में स्नैप चैट से बात होने लगी। आनलाइन भुगतान करने पर गांजा डिलीवर कर दिया जाता है। आकाश अपने लिए गांजा मंगवाने लगा। पहले उसने दोस्तों को बेचना शुरू था और फिर बाद में अन्य लोगों को भी पहुंचाने लगा। दिल्ली पुलिस को आकाश के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद एनसीबी को जानकारी दी गई। आकाश के साथ छह—सात लोग और भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।