फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया है। करीब तीन महीने से चल रही जद्दोजहद के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी करने पर फैसला लिया गया है। सीएमओ व मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट मिलते ही नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र आवेदक को जारी कर दिया।
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जुलाई 2023 में नगर निगम में एक रिश्तेदार के माध्यम से आवेदन कराया था। लेकिन आवेदन गलत जोन में हो गया था। आवेदक को दोबारा आवेदन के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद फिर दोबारा जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म 1970 में अलीगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में हुआ था। करीब 53 साल बाद जन्म प्रमाण पत्र को आवेदन आया। नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने से पहले सभी दस्तावेजों का रिश्तेदारों से सत्यापन कराया। इसके बाद अगस्त माह में सत्यापन के लिए सीएमओ आफिस को पत्रावली भेजी थी। सीएमओ ऑफिस ने भी नियमानुसार जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश कर दिया। इसके बाद सितंबर माह में पत्रावली एसडीएम कोल के पास गई। एसडीएम ने भी सभी रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी करने को संस्तुति कर दी। मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट आते ही नगर निगम ने हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पा जारी कर दिया। अफसरों ने बताया कि पासपोर्ट के लिए जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कराया था।
एक साल से ऊपर के आवेदन पर होती है मजिस्ट्रेट जांच
बच्चे के जन्म के एक साल के भीतर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट नहीं लगती है। नगर निगम स्तर से जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। लेकिन यह मामला 1970 का था इसलिए इसमें स्वास्थ्य विभाग व मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट ली गई। नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म सेंटर प्वाइंट स्थित टीकाराम नर्सिंग होम में दर्शाया गया है। लेकिन अब वह नर्सिंग होम बंद हो चुका है। लेकिन पूर्व के रिकार्ड की जांच में पता चला कि टीकाराम नर्सिंग होम संचालित था। उसी को आधार मानते हुए जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। करीब तीन माह की जांच पड़ताल के बाद प्रमाण पत्र जारी किया गया है। अमूमन 15 से 20 दिनों में प्रमाण पत्र जारी करने के नियम हैं।
क्या बोले अफसर
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह ने बेटी के जन्म प्रमाण पत्र को नगर निगम में आवेदन किया था। स्वास्थ्य व मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट ली गई। दोनों रिपोर्ट आने के बाद दो दिन पहले जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से जारी कर दिया गया।