नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आगामी रविवार, 30 अप्रैल को अपने सौ एपिसोड पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर सरकार ने इस कार्यक्रम से निकले निचोड़, इसके जमीनी प्रभाव और समाज में आए बदलाव को रेखांकित करने की योजना बनाई है। इसके तहत सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन प्रसार भारती के बैनर तले होने वाले इस सम्मेलन का उद्धाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। पूरे दिन चलने वाले सम्मेलन में मनोरंजन, फिल्म, खेल, समाज को कुछ देने वाली तमाम हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। इसमें ‘मन की बात’ पर आधारित दो किताबों का लोकार्पण होगा। साथ ही, एक सिक्का और टिकट भी जारी किया जाएगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी।
सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने ये जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी हर महीने देश के लोगों को ‘मन की बात’ बताते हैं। इस दौरान वो समाज में कुछ रचनात्मक या नया करने वाले लोगों और संस्थाओं का जिक्र करते हैं। अभी तक पीएम ने 500 व्यक्तियों और 250 संस्थाओं का जिक्र किया है। इनमें से 105 लोगों को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहा है। चंद्रा ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ दो किताबों का लोकार्पण करेंगे। पहली पुस्तक पिछले 99 एपिसोड में शामिल कुछ अहम व्यक्तित्वों और उनके कामों पर आधारित होगी। दूसरी किताब कॉफी टेबल बुक के तौर पर समाज में कुछ नया एवं रचनात्मक करने वाले लोगों की सक्सेस स्टोरीज और मन की बात के जमीन पर पड़े असर पर आधारित होगी। वहीं, समापन समारोह के दौरान गृह मंत्री शाह 100 रुपये के स्मारक सिक्के और एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे।
इस मौके पर 105 ऐसे लोगों को बुलाया गया है, जिनके काम और उपलब्धियों का जिक्र पीएम मोदी ने समय-समय अपने संवाद कार्यक्रम में किया। ये सभी लोग अगले तीन दिनों तक सरकारी मेहमान के तौर पर दिल्ली में रहेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा, इन सभी को दिल्ली के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों जैसे पीएम संग्रहालय, गांधी स्मृति, कर्तव्य पथ, वॉर मेमोरियल, लाल किले आदि को दिखाया जाएगा। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी का कहना है कि फिलहाल पीएम का यह कार्यक्रम अंग्रेजी के अलावा 23 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों सहित 12 विदेशी भाषाओं में पेश किया जाता है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न थीमों पर अलग-अलग सत्र रखे गए हैं। इनमें नारी शक्ति, विरासत का उत्थान, मन संवाद से आत्मनिर्भरता और आह्वान से जन आंदोलन जैसे विषय रखे गए हैं। इनमें बॉलिवुड से जुड़े आमिर खान, रवीना टंडन, साउथ की एक्ट्रेस शोभना, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार और पर्यावरणविद् रिकी केज, दीपा मलिक, निखत जरीन सहित पर्यावरण, समाज सेवा, उद्यमिता, मेडिकल सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भाग लेंगी।
जिन व्यक्तियों और संस्थाओं का जिक्र किया गया है, वे लोग अपने अपने-राज्यों के राजभवन में मेहमान बनकर इस एपिसोड को सुनेंगे। वहीं सरकार ने दुनिया के तमाम देशों में बने अपने दूतावासों और मिशन के जरिए भी इसे प्रसारित करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर आने वाले मेहमानों और अन्य हस्तियों को सम्मानित करने के लिए फूल या गुलदस्ते की बजाय उन्हें मन की बात कार्यक्रम में जिक्र आने वाले शिल्पियों और कलाकारों के हाथ से बने उत्पादों से सम्मानित किया जाएगा। मसलन, आंध्र प्रदेश के लड़की के बने खिलौनों, गोवा की कावी पेंटिंग, ओड़िशा की सॉफ्ट स्टोन पर बनी पट्टचित्र कला और केले के तने के रेशे से बने उत्पादों से मेहमानों को सम्मानित किया जाएगा।
Post Views: 48