आर्यकुल कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
रायबरेली के आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आर्यकुल कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक ने कहा कि विज्ञान के बिना छात्रों और देश का विकाश संभव नहीं है। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। महाविद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों को परिश्रम एवं समर्पण भाव से विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आयोजन के दौरान महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे।





