अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह द्वारा जिला टास्क फोर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एटा। अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह द्वारा बाल और किशोर श्रम के उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के प्रभावी निष्पादन हेतु जिला टास्क फोर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल और किशोर श्रम के उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के प्रभावी निष्पादन हेतु, बच्चों की देखभाल एवं विधि के साथ संघर्षरत बच्चों के मामलों प्रकरणों को प्रभावी ढंग से हैऩ्डल करने हेतु जिला टास्क फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में बाल कल्याण अधिकारियों के साथ किया गया मासिक गोष्ठी का आयोजन।साथ ही सम्वन्धित अधिकारी एंव कर्मचारी गणों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस मौके पर बाल कल्याण अधिकारी,जिला बाल कल्याण अधिकारी,विशेष किशोर पुलिस इकाई, अधिकारी वन स्टॉप सेन्टर,बाल कल्याण समिति,जिला बाल संरक्षण इकाई,जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।





