*पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के साथ की गई गोष्ठी, होली पर्व के दृष्टिगत दिए गए आवश्यक निर्देश*
*IGRS से प्राप्त सन्दर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के दिए निर्देश-*
महोबा ब्यूरो । जनपद में होली पर्व परम्परा के अनुसार दिनांक 14/15/16.03.2025 को मनाया जायेगा। होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के दृष्टिगत दिनांक- 13.03.2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
* गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि, होली पर अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। होली पर हुड़दंग या उत्पात मचाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, निर्देशित किया गया है कि सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनवायें जायें। वहीं जिन स्थानों पर होलिका दहन होने जा रहा है। वहां के आयोजकों और लोगों से वार्ता करते हुए संवाद बनाये रखा जाये, इसके अलावा होलिका दहन के जो भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां खास निगरानी के साथ थाना प्रभारी खुद दौरा करेंगे। साथ ही वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। अगर होली पर छोटी से छोटी घटना की सूचना मिलती है तो उसमें कतई लापरवाही न दिखाई जाए और तुरंत अलर्ट मोड में आते हुए तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई की जाए।
– इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध मे समीक्षा की गयी तथा आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्वक/समयबद्द निस्तारण करने हेतु गोष्ठी आयोजित कर उपस्थित थाना प्रभारियों को आईजीआरएस निस्तारण संबन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।
– इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, प्रभारी आईजीआरएस मनोज कुमार शुक्ला, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित जनपद के थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।





