पोचेफस्ट्रूम: ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले भारतीय महिला टीम से मुलाकात की। आज ओवल में शाम सवा 5 बजे से भारत और इंग्लैंड की टक्कर होनी है। टीम की कमान विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा के पास है, जिनके पास सीनियर महिला टीम के साथ दो खिताबी मुकाबले खेलने का अनुभव है। नीरज चोपड़ा ने मुलाकात कर अपने हमवतन प्लेयर्स का उत्साह बढ़ाया। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए हैं।
महज 16 साल की उम्र में टी-20 सीनियर टीम में खेल चुकीं शेफाली ने विश्व कप 2020 के फाइनल का दबाव झेला है। जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 86,174 दर्शकों के सामने टीम इंडिया 99 रन पर ऑलआउट हो गई थी। शेफाली ने मैच की पांचवीं गेंद पर कवर पर एलिसा हीली का कैच छोड़ा था, जिन्होंने बाद में सिर्फ 39 गेंदों पर 75 रन ठोक दिए थे। एजबेस्टन में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ही विरुद्ध शेफाली ने मेगन का कैच छोड़ दिया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेफाली आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।