अलीगंज से आये नीरज वार्ष्णेय ने संभाला तहसीलदार का पदभार
असहाय-गरीबो को न्याय एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पहली प्राथमिकता- तहसीलदार
जलेसर। जनपद की अलीगंज तहसील से स्थानांतरण होकर आये तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय द्वारा तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया गया। वर्ष 2016 बैच के राजस्व अधिकारी नीरज वार्ष्णेय को पहली तैनाती वर्ष 2022 में तहसीलदार सदर हाथरस के रूप में मिली थी। जलेसर से आने से पूर्व वह जनपद की अलीगंज, तहसीलदार सदर पद पर भी आसीन रह चुके हैं। अलीगढ़ के मूल निवासी तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय राजस्व विभाग में आने से पूर्व कस्टम ऑफीसर एवं बैंक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। एक मुलाकात में नवागत तहसीलदार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता गरीब -असहाय लोगो को त्वरित न्याय दिलाना एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना होगी। साथ ही शासन की प्राथमिकता में सम्मिलित लम्बित मुकद्दमों का प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाना भी प्राथमिकता में सम्मिलित है। ताकि वादकारियों को नियमानुसार नियत समय मे न्याय मिल सके। जमीनों की पैमाइश राजस्व अभिलेख के अनुसार सभी संबंधित पक्षो के समक्ष हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। तथा ऑनलाइन शिकायती पत्रों का ससमय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जायेगा। साथ ही शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराकर उसका लाभ सभी पात्रों को दिलाया जाना भी उनकी प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। किसानों की समस्याओं के सवाल के जबाब में नवागत तहसीलदार ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में किसानों के नाम दर्ज सम्बन्धी जो भी त्रुटि हो गयी है। उन्हें सही कराया जायेगा। किसानों को जानबूझकर परेशान करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।





