जंगल में मिला छत विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी
संवाद सूत्र बरईपार(जौनपुर): तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में सई नदी के तट पर संदिग्ध हालत में महिला की क्षत विक्षत शव शुक्रवार सुबह करीब दश बजे झाड़ियों में मिला।
गांव निवासी सुभद्रा पत्नी इंद्रेश निषाद उर्फ गंगा गुरुवार शाम पांच बजे के करीब सई नदी के जंगल में लकड़ी काटने गई थी। देर शाम घर ना लौटने पर परिजन खोजबिन शुरू कर, दिए रात पुलिस को सूचना दिया, मौके पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ काफी खोजबीन किए। शुक्रवार सुबह खोजबीन के दौरान महिला का शव घर से आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे जंगल में सरपत के झुरमुट में बरामद हुआ। थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए, फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
मृतिका के पति इंद्रेश एवं ससुर रामजीत ने अपने दिए तहरीर में पड़ोसी पर हत्या की आशंका जाहिर किया और बताया कि कुछ दिन पूर्व भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ था, तो उसने पूरे परिवार को मारने की धमकी दिया था, मृतका के चार बच्चे है,पुलिस ने शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि जांच कर ऐसे कृत्य करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा। थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने किया परिजनों से मुलाकात
थाना तेजीबाजार में घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मृतिका के पति एवं ससुर से मिलकर वार्ता किया और भरोसा दिलाया कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।