राजस्थान के सिंघाना में निबंध प्रतियोगिता में न्यू ईडन स्कूल की छात्रा लक्ष्मी जांगिड़ रही प्रथम
जयपुर, राजस्थान,6 नवंबर,2023(हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत सिंघाना कस्बे की प्रेस्टिजियस सेलिब्रेटेड प्राइबेट यानी प्राइवेट स्कूल न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 वीं कला की स्टूडेंट लक्ष्मी जांगिड़ द्वारा हिंदी माध्यम निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रहने की फीट अर्थात उपलब्धि पूर्ण खबर है।
न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना के माननीय निदेशक महोदय अनिल कुमार गोदारा ने व्हाट्स एप प्रेस नोट प्रेषण करके बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार अर्थात सेंट्रल विजिलेंस कमीशन अर्थात सीवीसी के निर्देशानुसार भारत सरकार के प्रतिष्ठान हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थानीय इकाई खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स अर्थात केसीसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 की कंप्लायंस अर्थात अनुपालना में 31 अक्टूबर 2023 को “भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के छात्रों द्वारा हिंदी और इंग्लिश माध्यम की निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया । इसी निबंध प्रतियोगिता के हिंदी माध्यम में न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना की कक्षा 12 कला फैकल्टी वर्ग की उक्त वर्णित छात्रा लक्ष्मी जांगिड़ द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया। न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना की अन्य भी कई छात्राओं द्वारा उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान हासिल किए गए _
निहारिका कटारिया कक्षा -11 विज्ञान वर्ग हिंदी माध्यम में तृतीय तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम में सिमरन कक्षा -12 विज्ञान वर्ग अंग्रेजी माध्यम में तृतीय स्थान पर रही । प्रतियोगिता में विजेता न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं का विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया ।और उन्हें शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अनीता ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में भ्रष्टाचार मुक्त रहने की सलाह दी। संस्था निदेशक डॉ.अनिल गोदारा ने विद्यार्थियों को बताया कि समस्त नागरिक भागीदारी के बिना सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को खत्म करना संभव नहीं होगा ।अतः सभी नागरिक ईमानदारी व सत्य निष्ठा को बढ़ावा दें ।भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जागरूकता पैदा करें और भ्रष्टाचार न करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखें । इस अवसर पर स्टाफ सदस्य भीम सिंह गोस्वामी, सुनीता, आजाद सिंह, अविनाश यादव, राकेश कुमार, गौतम, अमित कुमार ,बाबूलाल, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, विजय सिंह ,अजीत सिंह, चेतना, जयप्रकाश, संजय कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे और छात्राओं को शुभकामनाएं दी।