




आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने लखनऊ मंडल के अंतर्गत हरदोई में बिलराया-पनवाड़ी मार्ग के किमी 161 में स्थित इटौली पुल से मुहीपुरी मदारा होते हुए खेतुई स्थित बालाजी मंदिर तक मार्ग की महत्वता को समझते हुए उसके चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु कुल लागत रुपए 1491.97 लाख की स्वीकृति प्राप्त की है। आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान संo-58 के लेखाशीर्षक-5054 के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से कुल रुपए 72.86 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का
आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चर्चा आज की के प्रतिनिधि से बात करते हुए आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि इससे क्षेत्र के लोगों का आवागमन तो आसान होगा ही साथ में वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
रामप्रकाश शुक्ला, टिंकू त्रिवेदी, प्रियम मिश्रा, प्रदीप पाठक, अमित दीक्षित, अजीत आशा, अंशुमान सिंह, प्रदीप गुप्ता, गोल्डी गुप्ता, गौरव शुक्ला, मोनू दिवाकर, हिमांशु गुप्ता बाला जी आदि लोगो ने संपर्क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति के बाद ख़ुशी जताते हुए आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का आभार प्रकट किया है
