नई पहल: स्कूल के टॉपर बच्चों ने किया शिक्षण कक्ष का उद्घाटन
सदर विधायक अनिल प्रधान बोले: मां सरस्वती के साथ करें ज्योतिबा फूले का भी माल्यार्पण
यार्डलैंड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक विजय निगम ने जनपद में शुरू की नई परंपरा
चित्रकूट। यार्डलैंड इंटरनेशनल स्कूल के नव सृजित कक्ष एवं टॉपर बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्कूल में ही मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव, भानू प्रताप और पूर्व प्रवक्ता प्रताप नारायण श्रीवास्तव रहे। इस कार्यक्रम की विशेष बात ये रही कि नवसृजित कक्ष का उद्घाटन सभी क्लास के टॉपर बच्चों द्धारा किया गया। सदर विधायक ने स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया कि मां सरस्वती की फोटो में माल्यार्पण के साथ साथ सभी को शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ने वाले ज्योतिबा फूले की तस्वीर में भी माल्यार्पण किया जाए। कार्यक्रम का संचालन अवनीश श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षता यार्डलैंड स्कूल के प्रबंधक विजय निगम ने की।
गुरुवार को चितरा गोकुलपुर सीतापुर में स्थिति यार्डलैंड इंटरनेशनल स्कूल में नव सृजित अभिभावक कक्ष का उद्घाटन और टॉपर बच्चों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक विजय निगम ने एक नई परंपरा की शुरुवात करते हुए नवसृजित कक्ष का उद्घाटन सभी टॉपर बच्चों से कराया। साथ में मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान और विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक ने स्कूल प्रबंधन की इस नई पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधक से कहा की बच्चों को इतिहास जरूर पढ़ाया जाए जिससे बच्चों को पता चले की हमारे महापुरुष कौन है। सदर विधायक ने स्कूल के सभी कार्यक्रमों में ज्योतिबा फूले की तस्वीर में भी माल्यार्पण करने का अनुरोध किया। जिससे बच्चों को पता चले की समान शिक्षा दिलाने के लिए इन्होंने कितनी मेहनत की।
यार्डलैंड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक विजय निगम ने बताया कि हमारा विद्यालय जनपद का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल था। उद्घाटन बच्चों से कराने पर बोले हमने सोचा की ये बच्चों के लिए है तो बच्चों से ही उद्घाटन कराना चाहिए जिससे बच्चों को खुशी हो।
प्रिंसिपल शालिनी पांडेय ने अभिभावकों से अपील की कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को हमारे स्कूल में भेजें हम उनकी शिक्षा और सुरक्षा दोनों का बेहतर ख्याल रखेंगे। उन्होंने बताया की हमने प्रति क्लास सिर्फ 25 बच्चें रखें हैं जिससे सभी बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा सके।
कार्यक्रम में रवि प्रकाश श्रीवास्तव मैनेजर ड्रीमलैंड, स्कूल के टीचर विनय, विकास, दुर्गा, प्रीति, अनु, प्रिया, ललिता, अभिषेक सहित सभी बच्चें और अभिभावक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





