हमीरपुर:– एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है , जहां एक मां ने अपनी नवजात बेटी को झाड़ियों में फेंक दिया।बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में नहर बाईपास के पास सुबह के समय जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्हें झाड़ियों में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सीएचसी राठ में भर्ती कराया और उसे वार्मअप मशीन में रखा गया है।
डॉक्टर चंद्रशेखर राजपूत ने बताया कि बच्ची एक दिन की है और खुली हवा में पड़े रहने के कारण हाइपोथर्मिया का शिकार हो गई है।बताया अभी उसकी हालत स्थिर है, लेकिन ठीक होने में कुछ समय लगेगा।इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि या तो यह किसी अविवाहित मां का मामला है, या फिर किसी ऐसे परिवार का जो बेटी नहीं चाहता था। इस प्रकार की घटनाएं समाज में महिलाओं और बेटियों के प्रति नकारात्मक मानसिकता को दर्शाती हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्हें उम्मीद है कि आरोपी मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवता को भी झकझोर देने वाली है।