। बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह कार्यशाला आयोजित।बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह कार्यशाला आयोजित।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया ।आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में एएनएम आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया कयॆशाला में जिन बच्चों का 6 माह तक केवल मां को दूध पिलाया जा रहा है एवं समय टीकाकरण कराया जा रहा है उन बच्चों को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीपी शाक्य द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्य से समाज में जागरूकता फैलेगी
प्रथम स्थान रुद्रा माता का नाम ज्योति पिता का नाम ध्रुव निवासी बिधूना द्वितीय स्थान अभय मां का नाम आरती पिता का नाम पंकज पता नवीन बस्ती बिधूना तीसरे स्थान पर प्रबल माता का नाम सपना पिता का नाम अरविंद कुमार बिधूना चौथा स्थान प्रिया माता का नाम राधा पिता का नाम सतबीर बिधूना
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीपी साहब द्वारा नवजात शिशु देखभाल हेतु उपाय बताएं सामान्य, सीजर प्रसव के 1 घंटे के अंदर नवजात शिशु को मां का पहला पीला गड़ा दूध अवश्य पिलाएं 6 माह तक शिशु को मां का ही दूध पिलायेे ऊपरी कोई आहार ना दें मां शिशु को त्वचा का संपर्क कर कर कंगारू केयर दें इस मौके पर पदम सिंह नर्स मेंटर .हिमांशु स्टाफ नर्स बरषा स्टाफ नर्स ज्योति स्टाफ नर्स हिमांशु अनुपम अवस्थी विनोद यूनिसेफ सुरेंद्र कुमार सिंह एनम आशा उपस्थिति रही।*