अलवर से हमारे संवाद सहयोगी पत्रकार नागपाल शर्मा की खबर डायरी
जयपुर, राजस्थान,3 नवंबर, 2023 (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार हमारे संवाद सहयोगी जिन पत्रकार नागपाल शर्मा को हमारे अखबार का अलवर जिला पत्रकार बनाना चाहते हैं उन हमारे संवाद सहयोगी पत्रकार नागपाल शर्मा की खबर डायरी यहां वल्लभ पाठकों के अवलोकनार्थ प्रस्तुत है जिसमे अलवर जिले की विभिन्न महत्वपूर्ण खबरें पढ़ने को मिलेंगी। खबरों की सत्यता असत्यता की और अन्य पूर्ण जिम्मेदारी प्रेषक हमारे संवाद सहयोगी पत्रकार नागपाल शर्मा की होगी ।
खबर डायरी की विभिन्न खबरें निम्नवत हैं _
*1*राजगढ-लक्षमणगढ (68) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने बन्नाराम मीना को प्रत्याशी किया घोषित।
बन्नाराम मीना पूर्व मे रह चुके है अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चैयरमैन।
गुरुवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ रैणी-राजगढ-माचाड़ी सहित दर्जनो गांवो मे जाकर जनसम्पर्क किया और 04 नवम्बर को नामांकन पत्र भराने का निमंत्रण दिया
अलवर जिले की राजगढ- लक्षमणगढ विधानसभा (68) क्षेत्र से गुरुवार को बीजेपी ने बन्नाराम मीना को अपना प्रत्याशी घोषित कर तीसरी सूची निकाली है,बीजेपी की तीसरी सूची में कुल.58 प्रत्याशी घोषित किए गए है।
भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव परबैणी से अपनी माताजी घीसी देवी से आशिर्वाद लेकर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ गांव के सभी पंच पटेलो से आशिर्वाद लेकर रैणी-राजगढ-माचाड़ी सहित दर्जनो गांवो मे जाकर जनसम्पर्क किया है और 04 नवम्बर को बीजेपी के सिम्बल पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए आमंत्रित किया है।
बीजेपी प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने मिडिया को बताया कि क्षेत्र की सारी जनता जनार्दन मुझे ही आशिर्वाद देगी ।
*2*: रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीणा ने गुरूवार को राजगढ़-लक्ष्मणगढ विधानसभा(68) क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया _ अलवर जिले की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा (68) क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद गुरुवार को रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीणा (रिटायर्ड चीफ़ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी) ने कांग्रेस सिम्बल से निर्वाचन कार्यालय राजगढ मे (रिटर्निग अधिकारी) नामांकन भरा एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मीना के साथ उनकी धर्मपत्नी रैणी प्रधान मीरा देवी भी साथ में निर्वाचन कार्यालय राजगढ़ में रही तथा उन्होंने गुरुवार को अपने निजी निवास (रैणी) बैरावंडा से अपनी बस्ती माता का आशीर्वाद लिया व अपने इष्ट देव के हाथ जोड़कर अपने समर्थकों के साथ माचाड़ी चौराहा से नंगेश्वर बाबा के ढोक देते हुए राजगढ़ गणेश पोल पर स्थित गणेश मंदिर परिसर में ढोंक लगाकर नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय राजगढ़ पहुंचे। राजगढ़ मे समर्थकों ने मांगेलाल मीणा जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,अशोक गहलोत जिंदाबाद,भंवर जितेंद्र सिंह जिंदाबाद,के नारे लगाए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मागेलाल मीणा ने मिडिया से ” खास बातचीत ” में कहा कि कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा जताया है इसके कारण मैं प्रत्याशी हूं ।
आदर्श आचार संहिता को देखते हुए बैरिकेड्स रोड़ के दोनों तरफ लगा दी गई जिससे दुपहिया वाहनों के अलावा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा,वहीं प्रशासन की तरफ से पुलिस मुस्तैद रही जिन्होने समर्थकों को निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूरी पर ही रोक दिया ओर कांग्रेस प्रत्याशी मांगेलाल मीणा ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
*3*राजगढ लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस से बागी विधायक जौहरी लाल मीणा ने राजगढ़- लक्ष्मणगढ विधानसभा (68) क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन।
जिले की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा (68) क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं मिलने से बागी निर्दलीय उम्मीदवार जौहरी लाल मीणा द्वारा गुरुवार को निर्दलीय सिंबल से निर्वाचन कार्यालय राजगढ मे (रिटर्निग अधिकारी) नामांकन भरा गया एवं विधायक जौहरी लाल मीणा के साथ उनका का पुत्र उम्मेदी लाल मीणा,संत ज्ञानेश्वर शर्मा, मीनाक्षी मीणा,गोकुल राम मीणा सहित कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता निर्वाचन कार्यालय राजगढ़ में रहे। तथा जौहरी लाल मीना ने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन भरा।
उन्होंने गुरुवार को अपने निजी निवास सुईला बांस से अपनी बस्ती माता का आशीर्वाद लिया व अपने इष्ट देव के मत्था टेक कर व हाथ जोड़कर अपने समर्थकों के साथ माचाड़ी चौराहे होते हुए राजगढ़ गणेश पोल पर स्थित गणेश मंदिर परिसर में ढोंक लगाकर पहुंचे नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय। राजगढ़ मे समर्थकों ने जौहरी लाल मीणा जिंदाबाद के नारे लगाए, वहीं जौहरी लाल मीणा ने मिडिया से” खास बातचीत “में कहा कि मैंने पहले विद्यालय में बच्चों को अध्यापक के रूप में शिक्षा देने का कार्य किया है। और मैने कांग्रेस पार्टी में ईमानदारी के रूप में अपने पद पर रहकर कार्य किया है। उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया लिहाजा अब मै निर्दलीय के रूप में भाग्य आजमा रहा हूं । आदर्श आचार संहिता को देखते हुए बैरिकेड्स रोड़ के दोनों तरफ लगा दी गई । वहीं प्रशासन की तरफ से पुलिस मुस्तैद रही जिन्होने समर्थकों को निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूरी पर ही रोक दिया ओर निर्दलीय प्रत्याशी जौहरी लाल मीणा ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।मिडिया को यह सारी जानकारी विधायक पुत्र उम्मेदी लाल मीणा के द्वारा दी गई।