देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग ले रहे हैं।




उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रही बैठक वर्ष 2047 तक विकसित राज्य विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मजबूत भागीदारी निभाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे थे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और सचिव नियोजन आर.मीनाक्षी सुंदरम समेत कुछ और अधिकारी भी शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे।
