• चलते वाहन पर इंस्टाग्राम रील एवं वीडियो बनाने, फालोवर्स बढा़ने की चाहत में जान जोखिम में ना डालें
निवाड़ी । यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला निवाड़ी तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी महिला थाना रजनी चौहान द्वारा क्राइस्ट ज्योति स्कूल में बहुत ही रोचक तरीके से गेम प्ले के माध्यम से युवा छात्र छात्राओं को यातायात जागरूकता का संदेश दिया।
थाना प्रभारी द्वारा युवा पीढ़ी को बाइक पर स्टंट बाजी ना करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने, इंस्टाग्राम रील बनाने एवं फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में चलते वाहन पर अपनी जान जोखिम में ना डालने हेतु समझाइश दी गई।
थाना प्रभारी द्वारा गेम प्ले के माध्यम से छात्र छात्राओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, स्कूल जाने वाले बच्चों, नवजात या कम उम्र के बच्चों, दिव्यांग व्यक्तियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए के संबंध में अवगत कराने के साथ ही बताया गया कि यदि आप सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को सड़क पर पड़ा हुआ देखते हैं तो पुलिस (डायल-100), मेडीकल (108) एवं अन्य हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देकर घायल व्यक्ति की मदद करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक और गुड सेमेरिटन बनें।
ज्ञातव्य हो कि गुड सेमेरिटन योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उन सभी अच्छे नागरिकों को 5000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाती है जो सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को तत्काल समय में अस्पताल तक पहुंचाकर उनकी जान बचाने में सहायक होते हैं।