कुख्यात भू माफिया नसीम अहमद, फ़ैज़ अहमद व उसके गुर्गे अंशुल ठाकुर वह उसका पाला हुआ गुर्गा दीपक सिंह पिस्टल सप्लायर सरकारी जमीनों पर कर रहे थे अवैध रूप से कब्जा तथा जिस भूमि का पत्टा हो गया था खारिज उस भूमि को इन माफियाओं द्वारा दोबारा बेच दिया गया इस खबर को चलाने के बाद कुख्यात भूमाफिया नसीम अहमद के गुर्गों द्वारा रेकी करके मेरी हत्या करवाने का किया गया प्रयास पीड़ित पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थना पत्र दिया गया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई दीपक सिंह पिस्टल सप्लायर उन्नाव जनपद का बड़ा माफिया है तथा सत्ता के कुछ बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण शहर में अपना दबदबा बनाकर पिस्तौल की सप्लाई कानपुर शहर से लेकर लखनऊ जिले तक करता है पूर्व में यह पिस्टल सप्लायर अवैध असलहा बेचने के मामले में उन्नाव जिले से प्रशासन द्वारा जेल भी भेजा गया था मगर फिर भी वह अन्य जिलों में भी बड़े पैमाने पर करता है असलाहों की तस्करी इतने सख्त पुलिस अधीक्षक महोदय के तैनात होने के बाद भी क्या नहीं होगी इस पिस्टल सप्लायर और इन माफियाओं के ऊपर कारवाई क्या इसी तरीके से या लोग देते रहेंगे अपने काले कारोबार को अंजाम क्या योगी सरकार में जैसे आतिक और अन्य माफियाओं का अंत हुआ इन माफियाओं का नहीं होगा अंत कब चलेगा योगी सरकार का इन माफियाओं के ऊपर हंटर इन माफियाओं के ऊपर कब पुलिस अधीक्षक उन्नाव की होगी नजर टेडी
कब होगी गैंगस्टर के अपराधी अंशुल ठाकुर की गिरफ्तारी उन्नाव कोतवाली से जो 1 साल से बचा घूम रहा है उन्नाव पुलिस से