नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन (Happy New Year) भी कोहरे का कहर कम नहीं हुआ। उत्तर भारत में एक तो कड़ाके की ढंड पड़ रही है। ऐसे में कोहरा घना हो तो ट्रेन का लेट होना स्वाभाविक है। वैसे, दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे (Fog) से आज कुछ राहत है। तब भी देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावित हैं। बिहार के गया से आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस आज करीब छह घंटे की देरी से नई दिल्ली आ रही है।
गोंडवाना एक्सप्रेस छह घंटे लेट
छत्तीसढ़ के रायगढ़ से चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, इटारसी, भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए हजरत निजामुद्दीन आने वाली 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस, आज करीब छह घंटे की देरी से चल रही है। इसी तरह बरौनी से चल कर नई दिल्ली आने वाली 02563, क्लोन स्पेशल आज 4.09 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंच रही है। यह जानकारी सुबह साढ़े सात बजे तक की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि कोहरे की स्थिति में बदलाव हुआ तो ट्रेन के लेट होने का समय घट-बढ़ भी सकता है।