नई दिल्ली: कोरोना की टेंशन के बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से राहत देने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए किसी दूसरी कोविड-19 बूस्टर खुराक की आवश्यकता नहीं है। सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘पहले देश में हमें बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में ऐक्टिव मामलों की संख्या वर्तमान में 2,582 है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना से होने वाली मौतों में आई रेकॉर्ड कमी
इस बीच मार्च 2020 के बाद पहली बार पिछले सप्ताह यानी 26 दिसंबर-1 जनवरी के दौरान कोविड से होने वाली मौतों की संख्या घटकर छह पर आ गई। इससे पहले 16 से 22 मार्च 2020 में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई थी, इसके बाद पिछले सप्ताह में सबसे कम मौतों हुईं। टीओआई के कोविड डेटाबेस के अनुसार, इससे पिछले सप्ताह (19-25 दिसंबर) में 16 मौतें दर्ज की गई थीं।