नई दिल्ली। हाल ही में, एक खबर सामने आई कि भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का निधन हो गया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया गया था कि 89 साल की उम्र में अमर्त्य सेन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मगर ये खबर बिल्कुल झूठी हैं। खुद उनकी बेटी और अभिनेत्री नंदना सेन ने पिता के निधन की खबरों को झुठला दिया है।
दरअसल, हुआ यूं कि क्लोडिया गोल्डिन नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर अमर्त्य सेन के निधन की खबर साझा की। अमर्त्य सेन की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा गया, “एक भयानक खबर है। मेरे सबसे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया है। कोई शब्द नहीं है।” इस खबर के सामने आते ही लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे।
अमर्त्य सेन के निधन की खबर को बेटी ने झुठलाया
पिता के निधन की खबरों के बीच अभिनेत्री और स्क्रीन राइटर नंदना सेन ने एक ट्वीट कर बताया है कि उनके पिता अभी जिंदा हैं और बिल्कुल ठीक हैं। नंदना ने अपने पिता के साथ एक प्यारी फोटो भी शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए नंदना ने कहा कि उनके पिता एकदम ठीक हैं और हार्वर्ड में बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
नंदना ने ट्वीट में लिखा, “दोस्तों, आपकी चिंता के लिए धन्यवाद लेकिन यह फर्जी खबर है। बाबा पूरी तरह से ठीक हैं। हमने कैंब्रिज में अपने परिवार के साथ शानदार एक हफ्ता बिताया। कल रात जब हमने अलविदा कहा तो उनका हग हमेशा की तरह मजबूत था। वह हार्वर्ड में हर हफ्ते दो कोर्स पढ़ा रहे हैं। साथ ही अपने जेंडर बुक पर काम भी कर रहे हैं। हमेशा की तरह व्यस्त।”