नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार एक साथ मिलकर हिंसा प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए एक साथ काम कर रहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
मणिपुर की घटना दुखदः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा दुखद है। महिलाओं के खिलाफ अपराध अस्वीकार्य हैं और दोषियों को सजा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दोनों एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान भरोसा दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से राज्य में शांति लौटेगी।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए अपनी सरकार के विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि वह अकेले 50 से अधिक बार और उनके मंत्री 400 से अधिक बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।
राहुल गांधी की टिप्पणी से हर भारतवासी को पहुंची ठेस
लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी के मणिपुर में भारत माता की हत्या वाले बयान पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी मृत्यु की कामना क्यों करते हैं। इन सभी टिप्पणियों से हर भारतवासी की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर राजनीति के अलावा कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो कभी लोकतंत्र की हत्या, कभी संविधान की हत्या की बात करते हैं। ये वो कांग्रेस हैं, जिन्होंने मां भारती के तीन टुकड़े कर दिए। जब मां भारती को गुलामी से मुक्त कराने का समय आया तो उन्होंने उनके अंग काट दिए।