नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिली है। नागपुर टेस्ट को भारत ने पारी और 132 रनों से जीतने के बाद दिल्ली टेस्ट को 6 विकेट से अपने नाम किया था। अब तीसरे मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
सिराज ने किया था चोटिल
डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने चोटिल किया था। उन्हें सिराज की एक गेंद मैच के पहले दिन वॉर्नर के हेलमेट पर लगी थी। इससे पहले एक गेंद उनकी कोहनी पर भी जाकर लगी। कोहनी की चोट के कारण ही वॉर्नर इंदौर और अहमदाबाद में खेलने वाले आखिरी दोनों टेस्ट से बाहर हुए हैं। उनकी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। हेलमेट पर गेंद लगने की वजह से वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह मैट रेनशॉ कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे।
वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे
सोमवार की रात तक वॉर्नर तीसरा टेस्ट खेलने की कोशिश करने और खेलने के लिए भारत रहने की पूरी कोशिश में थे। लेकिन उनके दर्द और टेस्टिंग के बाद उन्हें बाहर करने का ऐलान कर दिया गया। वह अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। सिडनी में अपने घर पर रिकवरी के बाद उम्मीद की जा रही है कि वॉर्नर वनडे सीरीज के लिए वापस भारत आएंगे। 17 मार्च से मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।
तीनों पारी में रहे फ्लॉप
डेविड वॉर्नर इस सीरीज में तीन बार बल्लेबाजी की और पूरी तरह फ्लॉप रहे। नागपुर में वह एक और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 15 रन निकले थे। भारत में वॉर्नर ने अभी तक 10 टेस्ट में 21.79 की औसत से 414 रन बनाए हैं।