फिरोजपुर। पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने हत्या के कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी और गैंगस्टक सुभाष और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने पुलिस से भागने के लिए फायरिंग की थी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर सुभाष व उसके साथी को गोली लग गई।
बचने के लिए पुलिस पर की फायरिंग
त्योहारी सीजन के चलते सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से जगह जगह लाए नाको पर चैकिंग के दौरान सोमवार रात लगभग 9 बजे गांव लक्खो के बहराम के नाके के पास एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो उसमें से आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में आरोपित जख्मी हो गए । जिन्हें बाद में उपचार के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया गया ।
फायरिंग में जख्मी हुए आरोपी
जानकारी अनुसार गांव लक्खो के बहराम के पास नाके पर सोमवार रात पुलिस की ओर से नाक लगाया गया था ओर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रह थी। रात लगभग 9 बजे के करीब एक स्विफट कार को रुकने का इशारा किया गया तो उसमें बैठे आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके जवाब में पुलिस की और से की गई फायरिंग में आरोपित जख्मी हो गए ।
दूसरे साथा की पुष्टि नहीं कर रही पुलिस
जिन्हें गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया गया। एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि आरोपितों में एक वांछित गैंगस्टर सुभाष उर्फ बाशी है और दूसरा उसका साथी सेवक जो पुलिस को कई मामलों में वांछित था। उस पर हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज है। जबकि गैंगस्टर सुभाष के दूसरे साथी के बारे में पुलिस सभी पुष्टि नहीं कर रही कि वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है या जख्मी है।