नई दिल्ली: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने पहले आयुर्वेद की दवाइयों से कारोबार शुरू किया। बाद में वह एफएमसीजी सेक्टर में आ गए। अब तो वह एडिबल ऑयल के क्षेत्र में बड़े खिलाड़ी हैं। इसके बाद उनकी कंपनी पतंजलि ने पंजाब नेशनल बैंक से हाथ मिला कर क्रेडिट कार्ड बिजनस में कदम बढ़ाया। अब इस क्रेडिट कार्ड को गांव-गांव पहुंचाने की तैयारी है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत गठित कंपनी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) से हाथ मिलाया गया है।
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने क्रेडिट कार्ड के लिए पिछले साल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एनपीसीआई (NPCI) के साथ साझेदारी की थी। इस साझेदारी के बाद देश में पीएनबी-पतंजिल-रुपे क्रेडिट कार्ड (Patanjali PNB RuPay Credit Card) बाजार में आया था। अब इस कार्ड को देश भर में कम आय वाले ग्रामीणों के बीच पहुंचाने की तैयारी है। इसी के लिए सीएससी से हाथ मिलाया गया है। अब दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोग भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे। अभी तक इनके पास क्रेडिट कार्ड का एक्सेस नहीं था। क्योंकि इनकी ऐसी आमदनी नहीं थी कि कोई बैंक इन्हें क्रेडिट कार्ड ऑफर करे।