नई दिल्ली: अमेरिका की टॉप सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) दिवालिया हो गई है। बैंक पर ताला लटक गया है। बैंक की वित्तीय हालात को देखने के बाद अमेरिकी रेगुलेटरी ने ये फैसला लिया। बैंक के बंद होने की खबर जैसे ही फैली, वैसे ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का एक ट्वीट भी खूब वायरल हो गया। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क ने बंद हुए इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
मस्क खरीदेंगे ये बैंक?
अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने की खबरों ने अमेरिका सहित दुनियाभर के बाजारों पर असर डाला है। बैंक के बंद होने की खबरों के बीच एलन मस्क ने इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। रेजर के सीईओ मिन लियांग ने ट्विटर पर लिखा कि ट्विटर को खस्ताहाल सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद लेना चाहिए। इसे खरीदकर उसे डिजिटल बैंक बनाना चाहिए। जिसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा मैं आपके इस विचार का स्वागत करता हूं और मैं इसके लिए ओपन हूं। एलन मस्क मौके पर चौका मारने में माहिर है। उन्होंने इस तरह से कई डील पहले भी की है। ऐसी कंपनियों को खरीदकर उन्हें बढ़ाने में उन्हें महारथ हासिल है। ऐसे में उनका ये ट्विटर काफी दिलचस्प है।