कितने में हुआ सौदा
सन फार्मा ने अमेरिकी कंपनी कंसर्ट फार्मास्युटिकल्स इंक. का 57.6 करोड़ डॉलर में सौदा किया है। भारतीय रुपये में इसे जोड़ें तो यह लगभग 4,688 करोड़ रुपये पड़ता है। सन फार्मा ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में यह जानकारी दी। मुंबई की दिग्गज दवाई कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत सन फार्मा नकद में आठ डॉलर प्रति शेयर के अग्रिम भुगतान या 57.6 करोड़ डॉलर के इक्विटी मूल्य से कंसर्ट के सभी शेष शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यदि इस सौदे से जुड़े अन्य भुगतान को भी शामिल किया जाए तो इसका आकार 82.7 करोड़ डॉलर (करीब 6,800 करोड़ रुपये) हो सकता है।
क्या करती है कंसर्ट फार्मा
कंसर्ट फार्मा बायो टेक्नोलोजी क्षेत्र की कंपनी है। यह कंपनी ‘एलोपेशिया एरीटा’ नाम स्किन डिजीज के उपचार की दवा बनाती है। इसी कंपनी ने औषधीय रसायन शास्त्र में ड्यूटेरियम का उपयोग शुरू किया था। कंपनी ड्यूटेरियम केमिस्ट्री deuterium chemistry का उपयोग कर इनोवेटिव और नई दवाओं की खोज करती है ताकि मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके। कंपनी का दावा है कि वह ऑटोइम्यून बीमारियों autoimmune diseases, विशेष रूप से एलोपेसिया एरीटा के इलाज के लिए नए तरीके पेश करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
कंसर्ट के शेयरहोल्डर्स को मिलेगी अतिरिक्त राशि
इस सौदे के तहत कंसर्ट के वर्तमान शेयरधारकों को डीरक्सोलिटिनिब दवा से निर्धारित अवधि में खास बिक्री लक्ष्य हासिल होने पर अतिरिक्त 3.5 डॉलर प्रति शेयर की राशि भी मिलेगी। इस सौदे को दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों द्वारा मंजूरी दी गई। यह सौदा कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पूरा हो जाने की संभावना है।अमेरिकी बाजार का सन फार्मा के कुल व्यवसाय में करीब 30 प्रतिशत योगदान है। यिदि डर्मेटोलॉजी प्रिस्क्रिप्शन की बात करें उस बाजार में वह दूसरे स्थान पर है। सन फार्मा की इलुम्या, लेवुलन, एब्सोरिका और विनलेवी जैसी कई स्पेशियल्टी दवाएं अमेरिकी बाजार में हैं। कंपनी द्वारा एससीडी-044 दवा भी पेश की जानी है, जिसका इस्तेमाल सोरायसिस, एटोपिक डर्मेटाइटिस में किया जा सकेगा। कंपनी ने अपनी संपूर्ण अमेरिकी बिक्री में डर्मा पोर्टफोलियो यानी त्वचा रोग उपचार की दवा बिक्री की भागीदारी का खुलासा नहीं किया है।
कंसर्ट की क्या है आमदनी
सितंबर, 2022 में समाप्त 9 महीनों की अवधि को दखें तो इस दौरान कंसर्ट इंक ने 29,000 करोड़ डॉलर का कुल रेवेन्यू अर्जित किया था। इस दौरान कंपनी को 9.06 करोड़ डॉलर का शुद्ध नुकसान हुआ था। इस 9 महीने की अवधि में उसका आरएंडडी एक्सेंसेज 7.57 करोड़ डॉलर था। 30 सितंबर, 2022 को कंसर्ट के पास लगभग 14.89 करोड़ डॉलर की नकदी, और अन्य निवेश थे। वहीं सन फार्मा का शुद्ध नकदी स्तर समान अवधि में 1.6 अरब डॉलर था।