ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है ‘वेड’
Ved OTT Release Date: ’वेड’ के ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ ने ट्वीट किया है। इसमें बताया गया है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 अप्रैल को रिलीज होगी। साथ ही ट्वीट में कैप्शन लिख गया है, ‘प्यार के पागलपन की कोई सीमा नहीं होती।’
यहां देखिए ‘वेड’ फिल्म का हिंदी ट्रेलर
‘वेड’ फिल्म की कहानी
Ved Story: ’वेड’ की कहानी के केंद्र में सत्या जाधव का किरदार है। वह लोकल रेलवे क्रिकेट टीम के लिए सेलेक्ट होता है। आगे उसकी चाहत टीम इंडिया के लिए खेलने की है। इसी बीच उसकी जिंदगी में निशा की एंट्री होती है। दोनों में प्यार हो जाता है। सत्या की जिंदगी में यहां से नया बदलाव आता है। वह क्रिकेट के मैदान और निजी जिंदगी दोनों में नए सपने संजो रहा है, लेकिन तभी कहानी में राजनीति की एंट्री होती है। सत्या और निशा जुदा हो जाते हैं। सत्या की पूरी दुनिया एक पल में बिखर जाती है। आगे कहानी में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
हिंदी में कब और कैसे देख सकते हैं ‘वेड’ मूवी
When and Where to watch Ved in Hindi: ‘वेड’ को हिंदी में देखने के लिए आपके पास ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। यदि आप मोबाइल पर यह फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको एक साल के लिए 499 रुपये की सब्सक्रिप्शन फीस अदा करनी होगी। लेकिन यदि आप यह फिल्म स्मार्ट टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 899 रुपये का सलाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा। सब्सक्राइब करने के बाद अब 28 अप्रैल से यह फिल्म अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं।