विद्युत विभाग उमरिया के द्वारा जबरजस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में आमजनों ने कांग्रेस की छात्र इकाई एन एस यू आई संगठन के बैनर तले सौंपा ज्ञापन
उमरिया – उमरिया जिले में विद्युत विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में एनएसयूआई ने स्मार्ट मीटर को लेकर कई आपत्तियाँ जताई हैं और इस तकनीक को जनता के लिए हानिकारक बताया है। एनएसयूआई ने मांग की है कि स्मार्ट मीटर की योजना को तुरंत रोका जाए। स्मार्ट मीटर से आम जनता पर आर्थिक भार का आरोप ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट मीटरों के लगने से आम जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ेगा। स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिलों में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक संकट गहरा सकता है। उपभोक्ताओं को पुराने मीटर पर ही बिजली सेवा प्रदान की जाए। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को नहीं रोका तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होगा। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया कि संगठन इसे जनविरोधी कदम मानता है और इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। संगठन का कहना है कि स्मार्ट मीटर को जबरदस्ती लागू करने से जनता में असंतोष और आक्रोश बढ़ेगा। संगठन ने आग्रह किया कि स्मार्ट मीटर योजना को रोककर पुराने मीटरों को लगा रहने दिया जाए ताकि आम जनता की समस्याओं को दूर किया जा सके। ज्ञापन में एनएसयूआई ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से एक विस्तृत चर्चा की भी मांग की है, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। एनएसयूआई ने स्मार्ट मीटर योजना को आम जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
एनएसयूआई अध्यक्ष मो. असलम शेर का कहना है कि स्मार्ट मीटर योजना से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिससे आम नागरिकों पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा और उनकी बिजली बिलों में अनावश्यक वृद्धि होगी। मो. असलम शेर ने कहा, हम स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करते हैं और मांग करते हैं स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए, यदि हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो एनएसयूआई इसके खिलाफ व्यापक जनआंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत नहीं रोकती, तो एनएसयूआई मजबूरन आमजन के साथ सड़क में उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
स्थानीय वार्ड वासियों वार्ड नं . 4 एवं 5 के लोगों ने ज्ञापन सौंपये समय कहा है कि उमरिया जिले में विगत कुछ माहों से लगातार विद्युत विभाग उमरिया के द्वारा मनमाने रवैये को अपनाते हुये जोर जबरजस्ती तरीके से उपभोक्ताओं को शासन की योजनाओं को बंद करा देने के लिये डरा-धमका के भय का महौल बनाकर, उपभोक्ताओं के मना करने के उपरांत उनके घरों के पुराने मीटर को हटाकर / बदलकर जबरजस्ती नया स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। एवं जिन घरों में विद्युत विभाग उमरिया के द्वारा नया स्मार्ट मीटर जबरन रवैये को अपनाते हुये लगाया गया है उनका बिजली बिल अत्याधिक आ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारे घरों में पुराने मीटर में क्या खराबी है हमारा मीटर किस लिये हटाया/बदला जा रहा है क्यों नया स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जबकी पुराने मीटर से हमें परेशानी नहीं है और नया मीटर में अत्याधिक बिल आ रहा है जिसका भुगतान करने में हम असमर्थ रहेंगे। पुराने मीटर को यथावत रखते हुये नया स्मार्ट मीटर न लगाया जाये। एवं स्मार्ट मीटर योजना से उनकी बिजली खर्च बढ़ने का खतरा है और यह उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर डाल सकती है। कई लोगों का मानना है कि स्मार्ट मीटर की रीडिंग में गलतियाँ हो सकती हैं, जिससे उन्हें ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा। एक निवासी ने कहा, “हमें डर है कि इन मीटरों से बिजली बिलों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है, और हम पहले से ही बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित कृष्ण कांत तिवारी, ओम तिवारी, संदीप महार, आकाश सोनकर, रोहित कोल, भारी संख्या में एन एस यू आई कार्यकर्ता एवं जिलेवासी जगदीश प्रसाद जयसवाल, संतोष कोल, बुईया बाई कोल, प्रेमिया बाई कोल, बरखा कोल, क्रांति कोल, मीरा बाई कोल, फोगी बाई कोल, रिंकू कोल, संतोषी बर्मन, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
👉 दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया