ब्रेकिंग
ट्रैफिक पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया
सुसराल से पीड़ित अज्ञात युवती को ट्रैफिक पुलिस ने थाना न्यू आगरा पुलिस को किया सुपुर्द।
थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
थाना न्यू आगरा के अंतर्गत अब्बू लाला की दरगाह के ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर करीब 3 बजे से बेटी एक अज्ञात लडकी जोकि रो रो कर बताई अपनी व्यथा।
हेड कांस्टेबल ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार यादव,दो गार्ड सतेंद्र सिंह,महेश चंद ने पीड़ित लडकी को देखकर पुछताछ की तो उस वक्त कुछ अराजक तत्वों के पूछने पर स्नानदिघ्ध देखते हुए हेड कांस्टेबल ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी लेते हुए उक्त युवती को सुसराल से पीड़ित पाए जाने पर ट्रैफिक कर्मियों द्वारा थाना न्यू आगरा सुपुर्द कराया गया।
थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है




