✍️मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद भी नहीं मिला आउटसोर्स कर्मचारी को दीपावली त्यौहार में वेतन भुगतान✍️
✍️मानपुर नगर परिषद के नाराज सफाई कर्मी के हड़ताल से नगर में जगह-जगह लगा कचरो का ढेर✍️
मानपुर=नगर परिषद मानपुर के सफाई कर्मियों का दीपावली के त्यौहार में अक्टूबर माह का वेतन भुगतान न होने से सभी सफाई कर्मियों हड़ताल पर चले गए हैं जिससे मानपुर नगर के चारों तरफ कचरो का ढेर से बदबूदार गंध आने लगी है नगर के बस स्टैंड सहित मेंन बाजार और नगर के गली मोहल्लों खेल मैदान आदि जगह कचरो का ढेर लगे होने से लोगों का जीना मुश्किल होने लगा है और इन कचरे को मवेशी भी खा कर के बीमार हो सकते है एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष में प्रदेश के सभी नियमित वआउटसोर्स कर्मचारीयों को अक्टूबर माह का वेतन भुगतान 28 तारीख के अंदर ही करने के निर्देश दिए थे लेकिन मानपुर नगर परिषद में आउटसोर्स पर रखे गए सफाई कर्मी, ड्राइवर, टाइमकीपर, वार्ड प्रभारी, का वेतन भुगतान ठेकेदार सेट मैप उद्यमिता विकास भोपाल द्वारा नहीं किए जाने से सभी लोग अपने काम से हड़ताल पर चले गए हैं वही देखा जाए तो महीने में रुपए8800 पाने वाले सफाई कर्मचारी कितनी बचत किए रहे होंगे कि उन्हें दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार पर ठेकेदार द्वारा अग्रिम अक्टूबर माह का वेतन न मिलने से आखिर कैसे इन गरीब परिवारों के घरों में दीपावली मनाई गई होगी यह एक बड़ा सवाल है
👉 दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया