हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद के लगभग सभी विकास खण्डों में आंगनवाड़ी के बच्चों के को नियमित रूप से पोषाहार का वितरण किया जा रहा है, किंतु सुमेरपुर विकास खण्ड में बीते जुलाई माह से अक्तूबर तक का पोषाहार वितरित नहीं किया गया है ,इस कारण से बच्चों के अभिभावकों में भारी असंतोष है और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां भी उनके सवालों से परेशान हो रही हैं।
पोषाहार वितरण के अभाव में बच्चों को पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पा रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। पोषाहार मिलने में हो रही इस देरी के चलते गरीब परिवारों के बच्चों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिनके लिए यह पोषाहार बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का एक प्रमुख साधन है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि अभिभावक बार-बार पूछ रहे हैं और बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता जता रहे हैं। सुमेरपुर के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र पोषाहार वितरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब अन्य विकास खण्डों में समय से पोषाहार का वितरण हो रहा है तो सुमेरपुर में देरी क्यों हो रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने संबंधित अधिकारियों से इस विषय में त्वरित कार्रवाई की अपील की है ताकि बच्चों को जल्द से जल्द पोषाहार मिल सके। प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द पोषाहार वितरण की प्रक्रिया शुरू कर, बच्चों के पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जाए।