परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथपुरी गई सागर की 18 साल की युवती की मौत डूबने से हुई थी। PM रिपोर्ट ओडिशा पुलिस ने सागर पुलिस से शेयर की है। सागर SP तरुण नायक ने ओडिशा SP को लेटर लिखकर जानकारी मांगी थी। इसका जवाब ओडिशा पुलिस ने दिया है।
मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना ने भी ओडिशा पुलिस से बात की है। युवती के परिवार वाले रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। युवती की डेड बॉडी समुद्र किनारे अर्द्धनग्न हालत में मिली थी।
पहले पूरे मामले को जान लीजिए…
मामला सागर जिले के बीना का है। 19 नवंबर को युवती, माता-पिता, बड़ी बहन, भाई और गांव के कुछ लोग जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए रवाना हुए। 21 नवंबर को सभी वहां पहुंचे। सीटी रोड इलाके के होटल शांति पैलेस में ठहरे। परिवार के मुताबिक, 23 नवंबर की सुबह 5.42 बजे होटल के रूम की बालकनी से कपड़े नीचे गिर गए थे। युवती कपड़े लेने नीचे गई थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। इसी दिन परिवार ने थाने में सूचना दी। अगले दिन 24 नवंबर को कुछ लोग बीना लौट आए। कुछ वहीं ठहरे रहे। 26 नवंबर की शाम समुद्र किनारे युवती की लाश मिली। लाश अर्द्धनग्न हालत में थी। परिवार ने शरीर को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाए जाने और रेप की आशंका जताई थी।
अब जानते हैं ओडिशा पुलिस का जवाब
सागर
SP के लेटर के जवाब में ओडिशा पुलिस ने लिखा- मामले की गंभीरता से जांच की
जा रही है। जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। 23 नवंबर को युवती
के परिवारवालों ने पुरी की होटल शांति पैलेस सीटी रोड से बेटी के गायब
होने की सूचना दी थी। 26 नवंबर को युवती का शव पेंटाकाटा मरीन पीएस पर मिला
था। केस दर्ज किया गया है। शुरू में पेंटाकाटा मरीन पीएस के एएसआई पीके
गोछी ने मामले की जांच की थी। इसके बाद पेंटाकाटा मरीन पीएस के प्रभारी
निरीक्षक बामदेव नंदा ने मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली है।
वैज्ञानिकों की टीम की मौजूदगी में युवती के शव का इंस्पेक्शन किया। शव को पोस्टमॉर्टम जांच के लिए भेजा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। शुरुआती रिपोर्ट में डॉक्टर टीम ने मौत की वजह पानी में डूबने से सांस रुकने से होना बताया है। युवती के लापता हो जाने के संबंध में होटल शांति पैलेस और आसपास के CCTV फुटेज भी निकलवाए हैं।
ओडिशा पुलिस ने जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। टीम में ओडिशा पुलिस के केसी मुंड ओपीएस, एसडीपीओ सदर और मनोब्रत सतपथी ओपीएस, डीएसपी को शामिल किया गया है। युवती का शव परिवारवालों को सौंप दिया गया है। परिजन ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।
परिवार ने की CBI जांच की मांग …कहा- पानी में पेंट कैसे उतर सकता है?
मंगलवार
को जगन्नाथपुरी के स्वर्गद्वार में परिवारवालों ने बेटी का अंतिम संस्कार
किया। युवती के पिता ने कहा कि थाने में करीब 3 घंटे तक बैठा रहा। ओडिशा
पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस बेटी की मौत को सुसाइड बता रही है। उनका कहना है
कि पीएम रिपोर्ट भी सामान्य आई है। पिता ने कहा कि बेटी का शव जिस स्थान
पर मिला था, वहां बड़ी गाड़ी के टायरों के निशान थे। बेटी का शव पानी से बहुत
दूर पड़ा था। कपड़े भी दूर थे। पानी में शरीर से जींस पेंट कैसे उतर सकता
है? पिता ने मामले में CBI जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि
मामले में CBI जांच हो जाए तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यदि बेटी के साथ गलत
हुआ है, तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
साध्वी प्रज्ञा CM से मिलीं, कहा- CBI जांच कराई जाए
युवती के परिजन मंगलवार को भोपाल में CM शिवराज सिंह चौहान से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वे भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बंगले पर पहुंचे। प्रज्ञा ठाकुर परिजनों के साथ रविंद्र भवन पहुंचीं। यहां केंद्रीय वित्त मंत्री का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही CM उनके साथ जाने लगे, सांसद प्रज्ञा ने उन्हें रोक लिया और बीना की युवती की ओडिशा में हत्या होने की घटना के बारे में बताया। रविंद्र भवन की भीड़भाड़ में युवती के परिजन CM से नहीं मिल सके। CM ने कहा कि इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा और परिजन से आज सुबह CM हाउस में मुलाकात करेंगे।