रहवासी महेंद्र वर्मा ने उठाया नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल
वार्ड पार्षद नानू थोरात ने भी उठाया मुद्दा कहा रूकवाएंगे जल्द ही निर्माण कार्य ।
हरिकेश द्विवेदी विशेष प्रतिनिधि
पीथमपुर धार जिले के पीथमपुर में एक बार फिर राम रतन पटेल नगर और छत्रछाया कालोनी के बीच बह रहा नाला विवाद की जड़ बन गया है। पटेल नगर के रहवासियों ने नगरपालिका द्वारा बनाए जा रहे नाले का विरोध किया रहवासियों का दावा है की नाला लगभग 35 से 40 फिट का है जबकि नपा अधिकारी व इंजीनियर एवं ठेकदार निजी कॉम्प्लेक्स संचालक को लाभ पहुंचाने के लिहाज से नाले को सिर्फ 20 फिट का बना रहे है। रहवासियों के विरोध को गंभीरता से लेते हुए वार्ड 6 के पार्षद नानू थोरात ने भी अपने लेटर हेड पर लिखकर काम रुकवाने और पुराना संकरा निर्माण तोड़कर पुनह बनाए जाने की शिकायत मुख्य नपा अधिकारी मधु सक्सेना को दिया है।
गौरतलब है की उक्त नाला खसरा नंबर 518 पटवारी नक्शे में 33 से 40 फिट का दिखाई पड़ रहा है लेकिन भाजपा शासित पुरानी परिषद में 20 फिट चौड़े नाले का टेंडर सेंसन किया गया था जो की बीच में बंद होने के पश्चात पुन: शुरू हुआ । पटेल नगर में रहने वाले महेंद्र वर्मा ने इस विषय को उठाकर नपा अधिकारियों और इंजीनियर की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। महेंद्र वर्मा ने बताया की भू माफिया भोला तिवारी को पनाह देने के लिए सीएमओ और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने नाले को संकरा किया है ताकि शेष नाले की भूमि पर पीथमपुर ट्रेंड सेंटर के निर्माण को स्थान दिया जा सके।
इनका क्या कहना है
हालांकि की जब इस मामले में सीएमओ सक्सेना से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की नाले का निर्माण इंजिनियर्स के द्वारा बनाए गए नक्शे के अनुसार है इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नही हुई है । निर्माण कार्य किसी भी कीमत पर नहीं रोका जाएगा यह जारी रहेगा।
वहीं वार्ड 6 पार्षद नानू थोरात ने बताया की पटेल नगर के रहवासियों की जान आफत में है नाला संकरा होने से नाले का गंदा पानी रहवासी इलाके में जा रहा है लोगों के घरों में भी गंदा पानी भर जाता है। आज अपने वार्ड की जनता के लिए मैं ये लड़ाई लड़ रहा हूं और नाले का निर्माण कार्य रुकवा कर रहूंगा ।