सीतापुर में समाधान दिवस में अफसरों की मनमानी लेखपाल थाने की बजाय चाय की दुकान पर मिले, शिकायतकर्ता परेशान




सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर में आयोजित समाधान दिवस में आज अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। थाने में शिकायतकर्ताओं के लिए रखी गई अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं।
शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए थाने में इंतजार करते रहे। इस दौरान लेखपाल अपनी जिम्मेदारियों से दूर नजर आए। कई लेखपाल पास के होटल में चाय पीते हुए दिखे। कुछ अपनी गाड़ियों में बैठे रहे।
नायब तहसीलदार महोली का कहना है कि सभी लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित हैं। लेकिन हकीकत में थाना परिसर में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। इससे लेखपालों में अनुशासन की कमी साफ दिखाई दी।
यह स्थिति चिंताजनक है। अगर इसी तरह समाधान दिवस का आयोजन होता रहा तो जनता की समस्याओं का निराकरण संभव नहीं होगा। कुछ लेखपालों की कार्यशैली से लगता है कि वे केवल वेतन लेने तक ही सीमित हैं। आम जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
