मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 5 जनवरी से राज्य के अलग-अलग जिलों की यात्रा कर रहे हैं। इसे समाधान यात्रा नाम दिया गया है। हालांकि, सीएम की इस यात्रा पर बीजेपी लगातार हमलावर है। नए साल की शुरुआत में जिस तरह से मुख्यमंत्री की यात्रा हो रही उस पर विपक्ष ने कई सवाल खड़े हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री इससे अलग अलग-अलग जिलों में पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं। साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे। इसी फेहरिस्त में सीएम नीतीश बुधवार को सीतामढ़ी में होंगे। जिसको लेकर जिले के अधिकारी पुरजोर मेहनत करते नजर आ रहे।
समाधान यात्रा पर नीतीश कुमार आज मधुबनी में
मुख्यमंत्री जी को सब कुछ सुसज्जित दिखाने के लिए सीतामढ़ी में अधिकारी क्या दिन और क्या रात, भीषण ठंड में भी जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां एक समय दिन के 12 बजे भी अधिकारी अपने कार्यालय नहीं पहुंचते थे, सीएम के दौरे को लेकर बेहद अलर्ट मोड पर हैं। हालात ये हैं कि वो तालाब के किनारे बैठ कर सड़क बनवा रहे हैं। सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना को सफल दिखाने के लिए अधिकारियों की ओर से खास ध्यान दिया जा रहा।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर की है खास तैयारी
हालात ये हैं कि अधिकारी दिन-रात मशीन से खुदाई कर नल जल योजना की पाइप बिछाने में लगे हुए है। रातों रात सड़कें बन रही हैं। बिजली के नए नए खंभे लगाए जा रहे हैं। गलन वाली ठंड में भी अधिकारी दिन रात काम करवाने में जुटे हुए हैं। सरकारी विद्यालय जहां कभी शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते थे, जिस विद्यालय के कमरों में भैंस का चारा रखा होता था। उस विद्यालय की दशा बदलने में जिले के अफसर पूरी शक्ति से जुटे रहे। सीएम के आने से पहले विद्यालय की रिपेयरिंग की गई। रातों रात विद्यालय में टॉयलेट भी बनवाया गया।
क्या रहेगा सीएम नीतीश का कार्यक्रम जानिए
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जिले के अधिकारी, सरकारीकर्मी ऐसा दिखाने में जुटे हैं सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट हैं। वो काफी मेहनत कर रहे हैं। सभी योजनाओं को बिल्कुल मानक तरीके से धरातल पर उतारने की कवायद हो रही। वहीं नीतीश कुमार मधुबनी की यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर जगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद कुछ ही दूरी पर बने मिथिला पेंटिंग कॉलेज में समीक्षा बैठक करेंगे।