मेरठ। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने गुरुवार को ऊर्जा भवन सभागार में 15 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। टीम ने मतदाता सूची दुरुस्त करने और इसके लिए राजनीतिक दलों से सुझाव लेने के निर्देश दिए।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम दर्ज करने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने पर जोर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज होने से वंचित न रहे।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए
साथ ही 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेज, आइटीआइ, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिह्नित कर वहां मतदान जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा विभिन्न राजनीति दलों के साथ निरंतर बैठक कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में सुझाव लेने और गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने को कहा। टीम में शामिल अन्य अधिकारियों ने 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए कार्ययोजना बनाते हुए मतदाता फोटो पहचान पत्रों की समय से छपाई और वितरण कराने के साथ प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण को लेकर निर्देश दिए।
ये लोग रहे उपस्थित
टीम में भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक दीपाली मासिरकर, सचिव पवन दीवान, अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी, प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह व सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह भी उपस्थित रहीं।
इन जनपदों के अधिकारी हुए शामिल
समीक्षा बैठक में मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, पीलीभीत तथा बदायूं के डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए।