मल्हनी बाजार के समीप भैसनी मोड़ बना डेथ स्पाट,सड़क किनारे झाडियां बन रही हादसे का कारण
सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैसनी मोड के समीप रविवार शाम एक 60 वर्षीय वृद्ध की बोलेरो की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनो ने थाने पर, तहरीर देकर बोलेरो चालक के खिलाफ कार्यवाई कि मांग की है।




स्थानीय थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव का निवासी रामभूवन यादव 60 वर्ष अपने किसी निजी काम के सिलसिले में मोटरसाइकिल से मल्हनी बाजार गया हुआ था शाम करीब 7 बजे जब वह वापस घर के लिए निकला तो भैसनी पेट्रोल पंप के समीप जौनपुर के तरफ आ रही तेज गति से बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर होते ही रामभूवन सड़क के बीचो बीच गिर पड़ा जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक रामभूवन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया उधर घटना के दौरान जुटी भीड से किसी ने बोलेरो गाड़ी का नम्बर पढ लिया और घटना की जानकारी परिजनो को दी,थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर वाहन की तलाश की जा रही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ग्रामीण ने पटरी की साफ सफाई और सांकेतिक बोर्ड लगवाने की उठाई मांग
जौनपुर। मल्हनी खुटहन मार्ग पर भैसनी गांव के समीप सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां के उग जाने के कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं भैसनी गांव के निवासी नीरज कुमार ने बताया कि बीते कई महीनो से सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने की वजह से लोग सामने से आ रही वाहन को नहीं देख पाते जिसके चलते हादसे का शिकार हो जाते हैं। आदमपुर गांव के निवासी नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ उगी झाड़ियां को लोक निर्माण विभाग द्वारा साफ सफाई कर कर सड़क के दोनों ओर सांकेतिक बोर्ड और स्पीड ब्रेकर बनवाना चाहिए जिससे हादसे का खतरा कम हो सके,
वही लगातार हो रहे सड़क हादसे के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे है अब देखना यह होगा कि विभाग कब मामले को संज्ञान में लेते हुए साफ-सफाई कर कर सड़क को सुगम और सुरक्षित बना पाता है।
