रावलपिंडी: न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है। पांच टी-20 मैच की सीरीज में पाकिस्तानी टीम 2-1 से आगे चल रही है। गुरुवार रात दोनों टीम के बीच चौथा मुकाबला शुरू तो, हुए लेकिन खराब मौसम के चलते पूरा नहीं हो सका। मैच रोके जाने के वक्त तक पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 18.5 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। मार्क चैपमैन और चाड बोवेस के अर्धशतक पूरे हो चुके थे। तभी भारी बारिश के बाद ओले गिरने लगे। खिलाड़ियों को बाहर आना पड़ा। ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर भीतर भागे जरूर, लेकिन बड़े-बड़े ओलों से खुद को बचाने के लिए उसी कवर्स से खुद को ढ़कते भी नजर आए। इसके बाद अंपायर ने मैच रद्द कर दिया। अब इसी मैदान पर अगले सोमवार को सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 होगा।
बोवेस ने चैपमैन के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को दोबारा मैच में वापसी करवाई। सलामी बल्लेबाज बोवेस ने लेग स्पिनर शादाब खान के खिलाफ चौके और छक्के के साथ अपना पहला टी-20 अर्धशतक जमाया। अफरीदी ने अपनी पिटाई का बदला लेते हुए बोवेस को आउट किया। इसके बाद चैपमैन ने डेथ ओवर्स में पाकिस्तानी बोलर्स को निपटाना शुरू किया तभी बारिश शुरू हो गई।