



12 फरवरी को बेटी की शादी बैंक मैनेजर नही निकाल रहे रुपये,दर-दर भटक रही विधवा मां
मछरेहटा-सीतापुर मामला ग्राम राजेपारा पोस्ट मछरेहटा सीतापुर का है जहां रंगीता का कहना हैं उनके पति की मृत्यु लगभग 2 महीने पहले हो गई थी ,रंगीता के पति स्व राजेश कुमार का बचत खाता आर्यावर्त बैंक मछरेहटा में है, राजेश के अकाउंट में 70 हजार की बड़ी धनराशि पड़ी है वो रंगीता अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए दर दर भटक रही हैं जिससे धनराशि निकाल कर अपनी बेटी की शादी कर सके। बैंक मैनेजर के द्वारा जो दस्तावेज चाहे गए थे वे सभी फाइल के साथ लगभग 20 दिन पहले दे दिया था रंगीता के बैंक जाने पर 2 दिन का समय देने को कहा जा रहा है रंगीता को 12/02/2025 को अपनी बेटी का कन्या दान भी करना है उसके पास इन रुपयों के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है पैसे पाने के लिए रंगीता ने उप जिलाधिकारी मिश्रिख को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है, अब देखना है कि एक विधवा मां को उसके बेटी की सगाई मे उसके खुद के रुपये मिल पाते है कि नही।
