थाना बिन्दकी में कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक की चौखट पर
फतेहपुर, थाना जाफराबाद की पीड़ित महिला फूल कुमारी ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने पति अनिल कुमार व अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रहती है।पीड़ित महिला ने बताया कि शुरू से ही ससुर वासुदेव व देवरानी सावित्री उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करते हैं लेकिन वह अपने रिश्तों की मर्यादा बनाए रखने हेतु वह कहीं भी किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की थी।लेकिन हद तो तब हो गई जब 16 फरवरी को पीड़ित महिला के साथ शाम करीब 06 बजे छोटे बच्चों के झगड़े में देवरानी सावित्री आकर बच्चों को मारने पीटने लगी जिस कारण पीड़ित महिला ने मना किया तो देवरानी सावित्री ने ससुर वासुदेव को बुलाया और दोनों लोग एकराय होकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने लगे।पीड़ित महिला ने बताया कि वह दो माह की गर्भवती भी जिस कारण वह मारपीट से बेसुध हो गई और उसके अंदरूनी चोटें आ गई और गर्भ भी गिर गया।वह किसी तरह से हिम्मत करके डायल 100 और 1090 पर सूचना दी तो वे लोग आकर सुलह समझौता करवा दिया।पीड़ित महिला ने कहा कि वह शिकायती प्रार्थना पत्र थाने देने है तो उसकी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई।जिस कारण वह आज 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।





