ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,पद्म विभूषण श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय उन्नाव में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी I
वहीं भन्डारे रुपी प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इस के उपरांत जानसन मुक बधिर विद्यालय सिविल लाइंस में बच्चों को खेल सामग्री व उपहार भी भेंट किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी एक छोटे से गांव से निकल कर देश की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाई।
नेता जी मुख्यमंत्री कार्यकाल में तमाम जनहित कारी योजनाएं चलाई उन्होंने ने प्रदेश में दवाई का पर्चा एक रुपया और मरीज का बेड मुफ्त और किसानों को मुफ्त सिंचाई आदि ऐसी तमाम योजनाएं चलाई थी।
नेता जी ने सदैव जाति धर्म से उठ कर राजनीति की और सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान किया।
हम सभी भी नेता जी के बताए हुए मार्ग पर चले यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत पाल ने किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सुन्दर लाल लोधी,पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पूर्व एमएलसी, पूर्व मंत्री अरुण शंकर शुक्ल अन्ना महराज, पूर्व विधायक उदय राज यादव, पूर्व विधायक बदलू खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी के त्रिपाठी, वीरेन्द्र यादव, राजेश कुमार साधु, नरेंद्र लोधी, अनवर सिद्धकी,राम बहादुर यादव, अफजाल अहमद, राजेश मिश्रा,सेवक लाल रावत, छोटे लाल भारतीय, अमन अंजुम, मंजीत यादव, राहुल अग्निहोत्री, लकी यादव, अंकित यादव आदि रहे।