नई दिल्ली: दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। साल के पहले दिन उन्हें 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का झटका लगा है। टेस्ला के शेयरों में पिछले कई दिनों से गिरावट आ रही है और नए साल के पहले कारोबारी दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ एक झटके में 9.09 अरब डॉलर यानी करीब 75 हजार करोड़ रुपये कम हो गई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अब उनकी नेटवर्थ 128 अरब डॉलर रह गई है। मस्क अभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं लेकिन जल्दी ही वह तीसरे नंबर पर खिसक सकते हैं।
नवंबर 2021 में मस्क की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ में 200 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आ चुकी है और वह इतनी बड़ी दौलत गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं। मस्क की नेटवर्थ में गिरावट की सबसे बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट रही। पिछले साल टेस्ला के शेयरों में 65 फीसदी गिरावट आई। कंपनी ने ग्रोथ टारगेट्स को मिस किया है और साथ ही चीन में प्रॉडक्शन में कटौती की है। कंपनी ने सोमवार को चौथी तिमाही में अपनी डिलीवरी के बारे में जानकारी दी जो बाजार के अनुमानों से कम रही।
ट्विटर डील पड़ी भारी
टेस्ला की कारों की मांग लगातार घट रही है और उसे दूसरी कंपनियों से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। पिछले महीने अपनी इंवेंट्री को क्लीयर करने के लिए कंपनी ने सेल की घोषणा की थी। इससे निवेशकों को झटका लगा और दिसंबर में कंपनी का शेयर 37 फीसदी टूट गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए की गई मस्क की 44 अरब डॉलर की डील भी टेस्ला पर भारी पड़ी। मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। अप्रैल के बाद से वह टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। टेस्ला का मार्केट कैप एक समय एक ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था लेकिन पिछले साल के अंत में यह 386 अरब डॉलर रह गया।
अडानी निकल सकते हैं आगे
इस बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अमीरों की लिस्ट में मस्क को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। मंगलवार को अडानी की नेटवर्थ में 1.61 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह अभी 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मस्क और अडानी की नेटवर्थ में अब सिर्फ नौ अरब डॉलर का अंतर रह गया है। पिछले साल अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था जबकि मस्क की नेटवर्थ में 200 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। अडानी पिछले साल भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे थे और यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले अरबपति थे।
Post Views: 65