कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गई है। रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सोमवार को महज 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म की कमाई में करीब 65 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ का बोरिया-बिस्तर बंधना अब शुरू हो गया है। जबकि इसी के साथ शुक्रवार को रिलीज हुई ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ का हाल और भी बुरा है। सोमवार को मार्वल की इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई में 75 परसेंट की गिरावट आई है। ‘एंट-मैन 3’ ने सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसा लग रहा है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर MCU की यह फिल्म अब ICU में पहुंच गई है, जहां से इसका उबर पाना अब चमत्कार ही माना जाएगा।
‘शहजादा’ ने चार दिनों में कमाए सिर्फ 22 करोड़
‘शहजादा’ ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 22.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। जैसे हालात हैं, यह अपने पहले हफ्ते में अब गुरुवार तक 27 करोड़ रुपये के आसपास ही कमा पाएगी। पहला सोमवार किसी भी फिल्म के लिए ट्रेंड सेट करता है। यदि कमाई में 30-40 परसेंट की गिरावट आती है तो फिल्म के संवरने की पूरी उम्मीद रहती है। लेकिन ‘शहाजादा’ का हाल देखकर यही लग रहा है कि इस फिल्म को अब अपनी लागत निकालने के लिए ओटीटी के भरोसे ही रहना होगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स से डील, म्यूजिक राइट्स, सैटेलाइट राइट्स की बदौलत ‘शहजादा’ ने 65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में फिल्म से मेकर्स को घाटा नहीं होगा। लेकिन यह कार्तिक के एक्शन अवतार के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह पहली बार लवर बॉय की इमेज तोड़कर एक्शन कर रहे हैं।
Shehzada Box Office Collection Daywise
पहला दिन, शुक्रवार – 5.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 6.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 7.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 2.15 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन – 22.15 करोड़ रुपये
‘एंट-मैन 3’ ने चार दिनों में कमाए 27 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, मार्वल की ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ का हाल ‘शहजादा’ से भी बुरा है। इस फिल्म की कमाई में सोमवार को 75 परसेंट की गिरावट आई है और इसने चार दिनों में सिर्फ 27.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह मार्वल की पिछली रिलीज ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ की चार दिनों की कमाई के आधे से भी कम है। यह समझा जा सकता है कि जब मार्वल जैसे बड़े ब्रांड और सुपर क्रेजी फैंस वाली फ्रेंचाइजी फिल्म का भी यह हाल है तो भला बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ कहां ही टिकेगी।
Ant-Man 3 Box Office Collection Daywise
पहला दिन, शुक्रवार – 8.50 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 9.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 8.00 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 2.25 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन – 27.75 करोड़ रुपये
‘पठान’ की सुपर सक्सेस के कारण डूबी दोनों फिल्मों की लुटिया
‘शहजादा’ और ‘एंट-मैन 3’ इन दोनों ही फिल्मों के पिटने की एक बड़ी वजह ‘पठान’ की सुपर सक्सेस है। बॉक्स ऑफिस का इतिहास बताता है कि किसी भी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज के बाद करीब एक महीने तक टिकट खिड़की पर बड़ी से बड़ी फिल्म भी दम तोड़ देती है। कहीं ना कहीं यह बात ‘शहजादा’ के मेकर्स को भी पता थी। इसलिए उन्होंने पहले फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते पोस्टपोन किया और फिर रिलीज के साथ ही एक पर एक टिकट फ्री देकर अधिक से अधिक कमाई करने की कोशिश की। बहरहाला, 250 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख खान की ‘पठान’ 27 दिनों में जहां देश में 494 करोड़ रुपये कमा चुकी है, वहीं इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है।