हनुमान जयंती की अवसर पर बावन बुजुर्ग बल्ला में स्थित राणा बेनी माधव हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ करके सैकड़ो भक्तों को प्रसाद वितरण किया
गया
महराजगंज रायबरेली। चैत्र पूर्णिमा पर आज हनुमान जयंती के दिन जनपद के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ी भीड़। वहीं गंगा किनारे घाटों पर स्नानार्थियों ने भी इस पावन अवसर पर गंगा स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त किया।रायबरेली व महराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता व कमेटी के सदस्य आशीष मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, अखिलेश मौर्या, छोटेलाल मिश्रा, सत्यम वर्मा, रिंकू सिंह, विकास दीक्षित उर्फ मिथुन,सचिन विश्वकर्मा, दिवाकर मौर्य, अनुभव अवस्थी, वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पदाधिकारी मौजूद रहे। राणा बेनी माधव मंदिर बावन बुजुर्ग बल्ला में हनुमान जी का अभिषेक किया गया। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ यहां पर दर्शन के लिए उमड़ी थी। मंदिर के पुजारियों ने पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान जी की सुंदरकांड का पाठ व पूजा अर्चना व आरती की गई और सैकड़ो भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।





