होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप वितरण किया गया
फतेहपुर।आज होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया, का सजीव प्रसारण जनपद फतेहपुर के विकास भवन सभागार में मा0 विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की उपस्थिति में देखा व सुना गया। इसी क्रम में जनपद में पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक एलपीजी सिलेण्डर व सब्सिडी चेक वितरित किया गया। इस मौके पर मा0 विधायक जहानाबाद ने बधाई देते कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि सबका साथ सबका विकास, सबके विश्वास व सबके प्रयास से कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार में किसानों, युवाओं, गरीबों, वंचितों को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत होली व दिपावली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2024) दिपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2025) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है। पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 334.78 रू0 तथा राज्य सरकार द्वारा 508.14 रू0 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अनुमन्य है। योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे अंतरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है , जल्द से जल्द कराकर पात्रों को लाभान्वित किया जाय। जनता की सरकार जनता के द्वार खड़ी है, हम सब लोग विकास के लिए कटिबद्ध है और लगातार कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि शासन से जो दिशा निर्देश प्राप्त होते है के अनुसार पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जो आधार प्रमाणीकरण के शेष है, को पूरा करा लिया जाय। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्ह से संबंधित जो भी समस्या आ रही है कि पंजिका बनाते हुए जिला स्तर व तहसील स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतों का उचित निस्तारण कराए और इस पर शतत निगरानी बनाए रखे एवं आए हुए मा0 अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में उज्ज्वला योजनान्तर्गत कुल 2,85,243 लाभार्थी हैं, जिनमें से आई०ओ०सी०एल० के कुल 2,11,946 लाभार्थी, एच०पी०सी०एल० के कुल 17,657 लाभार्थी और बी०पी०सी०एल० के कुल 55,640 लाभार्थी गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में दिनांक 10.03.2025 तक कुल उज्ज्वला लाभार्थियों (2,85,243) के सापेक्ष कुल 2,09,341 लाभार्थियों द्वारा अपनी ए-केवाईसी पूर्ण करा ली गयी है। जिसमें से आई०ओ०सी०एल० के कुल 2,11,946 लाभार्थियों के सापेक्ष 1,56,055 लाभार्थी, एच०पी०सी०एल० के कुल 17,657 लाभार्थियों के सापेक्ष 13,790 लाभार्थी और बी०पी०सी०एल० के कुल 55,640 लाभार्थियों के सापेक्ष 39,496 लाभार्थियों द्वारा अपनी ए-केवाईसी पूर्ण करा ली गयी है। ए-केवाईसी पूर्ण करा चुके 2,09,341 लाभार्थियों में चालू सत्र के दौरान दिनांक 01.10.2024 से 31.12.2024 तक कुल 1,69,784 लाभार्थियों को दीपावली के अवसर पर निःशुल्क एल०पी०जी० रिफिल के सापेक्ष सब्सिडी उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। जबकि, दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 08.03.2025 तक 1,27,320 लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० रिफिल के सापेक्ष सब्सिडी होली के अवसर पर उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। शेष को भेजने की प्रक्रिया चल रही है।इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व जिला पूर्ति अधिकारी सहित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।





